Posts

Showing posts from August, 2020

Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 | Babaji Nikamon Ke Doctor। बाबाजी निकम्मों के डॉक्टर हैं।

Image
राधास्वामी जी... यह साखी अभी हाल ही में एक मित्र नें सुनाई....आप सब के साथ शेयर करता हूं कुछ वक्त पहले हमारे बाबा जी नयूजीलैंड गये थे वहां पर बहुत से भारतीय , सतसंगी परिवार रहते हैं... एक परिवार जिनका बेटा मानसिक बिमार था पर वह बाबा जी की फोटो देख कर बाबा बाबा बोलता रहता था... तो माता पिता दोनो सतसंग सुनने और दर्शन करने जाना चाहते थे पर वो यह सोच रहे थे कि बेटे का क्या करें.... उनको ऐसा लगता था कि बेटे को अगर साथ लेकर जाएंगे तो वो उनको ठीक से न तो सतसंग सुनने देगा और न ही उसकी वजह से अच्छे से उनको दर्शन ही हो पाएंगे... उसके साथ होने की वजह से सेवादार उनको आगे नहीं बैठने देंगे...इस मौके को वो जाने नहीं देना चाहते थे... रात भर सोचने के बाद उनहोंने यह फैंसला किया कि सतसंग सुनने और दर्शनों के लिए जाना ही है पर वो बेटे को साथ नहीं लेकर जाएंगे...  और अगली सुबह वो बेटे को सोता छोड़ कर निकल गये पर घर का दरवाजा लौक नहीं किया... उधर वो सतसंग पर पहुंचे इधर बाबाजी उनके घर पहुंच गये... बाबा जी को देख कर उनका बेटा बाबा बाबा कर जोर जोर से रोने लगा उसकी आवाज़ सुन कर उनके पड़ोसी दौड़ कर आए तो उनहो

Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 | Soch Ka Bojh। सोच का बोझ

Image
Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 Dera Beas   एक दिन गुरुजी श्री श्री अपने आश्रम मे कुछ भक्तो के साथ बैठे थे …. श्री श्री ने भक्तो से एक सवाल पुछा कि  सबसे ज्यादा बोझ कौन सा जीव उठा कर घुमता है ? किसी भक्त ने कहा गधा तो किसी भक्त ने बैल तो किसी भक्त ने ऊंट अलग अलग प्राणीयो के नाम बताए !। लेकिन गुरुजी श्री श्री किसी के भी जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। गुरुजी श्री श्री ने हंसकर कहा – गधे, बैल और ऊट के ऊपर हम एक मंजिल तक बोझ रखकर उतार देते हैं Ye Bhi Padhen : बाबाजी  निकक्मो के डॉक्टर लेकिन,  इंसान अपने मन के ऊपर मरते दम तक विचारों का बोझ लेकर घूमता है!! किसी ने बुरा किया है उसे न भूलने का बोझ, आने वाले कल का बोझ, अपने किये पापों का बोझ इस तरह कई प्रकार के बोझ लेकर इंसान जीता है। जिस दिन इस बोझ को इंसान उतार देगा तब सही मायने मे जीवन जीना सीख जाएगा। तब ही परमात्मा के सच्चे दर्शन कर पायेगा। —->> Shabad download kren <<—- क्यों सोचे तू कल की, कल के कौन ठिकाने हैं,!! ऊपर बैठा वो बाजीगर, जाने क्या मन में ठाने है!! Aur bhi sakhiyan padhen –  कुछ अनकही बातें

Radha Soami Satsang Beas 2019| बाहर का भूकंप। Bahar Ka Bhukamp

Image
Radha Soami New Sakhi - Bahar ka Bhukamp जापान में एक झेन फकीर को कुछ मित्रों ने भोजन पर बुलाया था। सातवीं मंजिल के मकान पर भोजन कर रहे हैं, अचानक भूकंप आ गया। सारा मकान कंपने लगा। भागे लोग। कोई पच्चीस-तीस मित्र थे। सीढ़ियों पर भीड़ हो गयी। जो मेजबान था वह भी भागा। लेकिन भीड़ के कारण अटक गया दरवाजे पर। तभी उसे ख्याल आया कि मेहमान का क्या हुआ ?  लौटकर देखा, वह झेन फकीर आंख बंद किये अपनी जगह पर बैठा है -जैसे कुछ हो ही नहीं रहा! मकान कंप रहा है, अब गिरा तब गिरा। लेकिन उस फकीर का उस शांत मुद्रा में बैठा होना, कुछ ऐसा उसके मन को आकर्षित किया, कि उसने कहा, अब जो कुछ उस फकीर का होगा वही मेरा होगा। रुक गया। कंपता था, घबड़ाता था, लेकिन रुक गया। भूकंप आया, गया। कोई भूकंप सदा तो रहते नहीं। फकीर ने आंख खोली, जहां से बात टूट गयी थी भूकंप के आने से, वहीं से बात शुरू की लेकिन मेजबान ने कहा : मुझे क्षमा करें, मुझे अब याद ही नहीं कि हम क्या बात करते थे। बीच में इतनी बड़ी घटना घट गयी है कि सब अस्तव्यस्त हो गया। अब तो मुझे एक नया प्रश्न पूछना है। हम सब भागे, आप क्यों नहीं भागे ? उस फकीर ने कहा : तुम गल

Radha Soami Baba ji ki Sakhi 2019। साखी ब्यास में नामदान के वक़्त बुजुर्ग की

Image
Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 Dera Beas एक बार एक बहुत बजुर्ग आदमी डेरे में नामदान की लाईन में लगा हुआ था। सेवादार नें उसको समझाने की कोशिश की कि बाबा जी अब आपकी उम्र जायदा हो गई है। अब आप को नामदान नहीं मिल सकता।  पर वो नहीं माना बोला या तो मुझे अभी नामदान की पर्ची दे दो नहीं तो मैने यहीं प्राण त्याग देने हैं। अब तो सेवादारों के लिए परेशानी खड़ी हो गयी....!!  उनहोंने सैक्टरी साहब को काल किया तो जवाब मिला कि आप पर्ची दे दो अगर निकालना होगा तो बाबा जी खुद ही निकाल देंगे और उसे पर्ची मिल गई। नामदान वाले दिन वो बजुर्ग लाईन में सबसे आगे बैठा था।  बाबा जी नें उसको कहा अपनी सारी उम्र निकल जाने के बाद आप अब आए हो नामदान लेने। वो बोला बाबा जी मुझे नामदान नहीं लेना मुझे तो मुक्ति चाहिए। बाबा जी बोले उसके लिए तो नामदान लेकर भजन सिमरन करना पड़ेगा...!!   वो बोला मैं अब चौंकड़ी मार कर नहीं बैठ सकता मेरा शरीर अब इसकी इजाजत नहीं देता...!! बाबा जी नें उसी वक्त उसके लिए कुर्सी मंगवाई और पूछा अब तो ठीक है, अब हो जाएगा....!! वो बोला हांजी अब ठीक है, ऐसे तो मैं कर लूंगा। फिर बाबा जी नें सारी

Dera Beas Recruitment। Dera Beas Is Recruiting Teachers In Pathseekers School

Image
Dera Beas Is Recruiting Teachers as well as Non - Teaching Staff for Dera Pathseekers School. If you follow Radha Soami Mat and want to live in dera and do sewa/job, then this will be a golder opportunity to you. Dera Pathseekers School is hiring for Teaching as well as Non Teaching post. Here is what you need to know about this Recruitment. Teaching Post Pre Primary Section - (i) Assistant Music Teacher Middle Section - (i) Social Science Teacher Secondary Section - (i) Social Science Teacher Senior Secondary Section - (i) School Lecturer - Political Science. (ii) School Lecturer - Physical Education Non Teaching Post 1. Laboratory Assistant - Composite Science Lab 2. Estate Manager ( Honorary Post) Application can be submitted online at Careers.Pathseekers.Education Note -  1. Don't send application via Email. 2. Last date for submitting application is 26.12.2019 3. Visit nearest satsang centre for more info Radha soami satsang beas

Babaji ki Sakhi Radha Soami। गुरु से संपर्क।

Image
Radha Soami Satsang beas Babaji Ki sakhi बात उस समय की है जब अभी डेरा beas शुरुयाती दौर में था । एक दिन बाबा सावन सिंह जी महाराज सत्संग की समाप्ति के बाद शिष्यों से आध्यात्मिक विषयों पर ही बातें कर रहे थे तथा जिज्ञासुओं की जिज्ञासाओं को शांत स्वभाव से शांत कर रहे थे । हर प्रश्न का उत्तर बहुत ही सरलता से दे रहे थे और श्रद्धालु भी प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे । अभी बातें खत्म न हुई थी कि एक सरदार साहिब जिनके पास काफी सामान भी था , बाहर से आए और सीधे महाराज जी के चरणों पर सिर रख कर फूट फूट कर रोने लग गए । उनका रोना बहुत ही दर्द विदारक था कि उनका रोना देख कइयों की आँखे भी भीग गयीं । महाराज जी ने बड़े प्यार से सिर पर हाथ रख कर पुछा " भाई क्या हुआ ? " पर वो थे कि रोए जा रहे थे । धीरे धीरे रोना कम हुआ पर सुबकना बन्द नही हुआ । महाराज जी ने बहुत प्यार से समझाया ," रोने से क्या होगा , कुछ बोलो तो ? " धीरे धीरे रोना बन्द हुआ , उन्हे पीने को पानी दिया गया। बाबा सावन सिंह जी ने पुछा , " कहाँ से आये हो ? " उन्होंने उत्तर में किसी दूर देश का नाम बताया

Radha Soami Satsang Beas Babaji Ki Sakhi | क्या सत्संगी संसार मे वापस आएगा

Image
Babaji Ki Sakhi Radha Soami Ji "हुजूर महाराज चरण सिंह जी"🙏🏻 अगर हम अपना भजन सिमरन करते है , लेकिन हमने न कभी प्रकाश देखा है और न ही शब्द की धुन को सुना है , तो क्या हमें इस संसार में वापस आना पड़ेगा ? उत्तर- जब कोई सत्संगी संतमत के उसूलो पर चलता है और भजन सिमरन को पूरा वक्त देता है ,तो दुनिया की कोई ताकत उसे नीचे नहीं खींच सकती अगर वह ध्यान एकाग्र करने में कामयाब नहीं हुआ और उसने अंतर में ज्यादा तरक्की भी नहीं की, तब भी कोई उसे नीचे नहीं खींच सकता,  बशर्ते की उसने अपनी तरफ से भजन सिमरन के लिए पूरी कोशिश की हो अगर वह सच्चे दिल से भजन सिमरन करता है , वह संतमत के उसूलो पर पूरी तरह कायम रहा है , उसकी रहनी निर्मल है, तो कोई चीज़ उसे इस दुनिया में वापस नहीं ला सकती। ■◆■◆■◆ आगे पढ़ें - Guru Se Sampark | गुरु से संपर्क ■◆■◆■◆  🙏🏻Radhasoami ji Radha soami satsang beas hindi sakhiyan Rssb sakhiyan in hindi