Radha Soami Satsang Beas Babaji Ki Sakhi | क्या सत्संगी संसार मे वापस आएगा
Babaji Ki Sakhi Radha Soami Ji
"हुजूर महाराज चरण सिंह जी"🙏🏻
अगर हम अपना भजन सिमरन करते है , लेकिन हमने न कभी प्रकाश देखा है और न ही शब्द की धुन को सुना है , तो क्या हमें इस संसार में वापस आना पड़ेगा ?
उत्तर- जब कोई सत्संगी संतमत के उसूलो पर चलता है और भजन सिमरन को पूरा वक्त देता है ,तो दुनिया की कोई ताकत उसे नीचे नहीं खींच सकती अगर वह ध्यान एकाग्र करने में कामयाब नहीं हुआ और उसने अंतर में ज्यादा तरक्की भी नहीं की, तब भी कोई उसे नीचे नहीं खींच सकता,
बशर्ते की उसने अपनी तरफ से भजन सिमरन के लिए पूरी कोशिश की हो अगर वह सच्चे दिल से भजन सिमरन करता है , वह संतमत के उसूलो पर पूरी तरह कायम रहा है , उसकी रहनी निर्मल है, तो कोई चीज़ उसे इस दुनिया में वापस नहीं ला सकती।
■◆■◆■◆
आगे पढ़ें - Guru Se Sampark | गुरु से संपर्क
■◆■◆■◆
🙏🏻Radhasoami ji
Radha soami satsang beas hindi sakhiyan
Rssb sakhiyan in hindi
Comments
Post a Comment