Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 | Babaji Nikamon Ke Doctor। बाबाजी निकम्मों के डॉक्टर हैं।
राधास्वामी जी... यह साखी अभी हाल ही में एक मित्र नें सुनाई....आप सब के साथ शेयर करता हूं कुछ वक्त पहले हमारे बाबा जी नयूजीलैंड गये थे वहां पर बहुत से भारतीय , सतसंगी परिवार रहते हैं... एक परिवार जिनका बेटा मानसिक बिमार था पर वह बाबा जी की फोटो देख कर बाबा बाबा बोलता रहता था... तो माता पिता दोनो सतसंग सुनने और दर्शन करने जाना चाहते थे पर वो यह सोच रहे थे कि बेटे का क्या करें.... उनको ऐसा लगता था कि बेटे को अगर साथ लेकर जाएंगे तो वो उनको ठीक से न तो सतसंग सुनने देगा और न ही उसकी वजह से अच्छे से उनको दर्शन ही हो पाएंगे... उसके साथ होने की वजह से सेवादार उनको आगे नहीं बैठने देंगे...इस मौके को वो जाने नहीं देना चाहते थे... रात भर सोचने के बाद उनहोंने यह फैंसला किया कि सतसंग सुनने और दर्शनों के लिए जाना ही है पर वो बेटे को साथ नहीं लेकर जाएंगे... और अगली सुबह वो बेटे को सोता छोड़ कर निकल गये पर घर का दरवाजा लौक नहीं किया... उधर वो सतसंग पर पहुंचे इधर बाबाजी उनके घर पहुंच गये... बाबा जी को देख कर उनका बेटा बाबा बाबा कर जोर जोर से रोने लगा उसकी आवाज़ सुन कर उनके पड़ोसी दौड़ कर आए तो ...