Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 | Prabhu ka Sthan। प्रभु का स्थान

Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 Dera Beas

 💙💙💙💙राधा स्वामी जी💙💙💙💙

Saakhi - Prabhu ka Sthan 👌

✍️बहुत समय पहले कि बात है प्रभु  का एक परम प्रिय भक्त था वह नित्य प्रति ईश्वेर  का भजन-कीर्तन करता था । उसके ह्रदय का ऐसा भाव था कि प्रभु  नित्य उसके भजन-कीर्तन को सुनने आते थे ।

एक दिन स्वप्न में प्रभु  ने उससे शिकायत करते हुए कहा- " तुम नित्य प्रति भजन-कीर्तन करते हो और मैं नित्य उसे सुनने आता भी हूं लेकिन आसन ना होने के कारण मुझे कीर्तन में खड़े रहना पड़ता है जिस कारण मेरे पांव दुख जाते है, अब तू ही मुझे मेरे योग्य कोई आसन दे जिस पर बैठ मैं तेरा भजन-कीर्तन सुन सकू "तब भक्त ने कहा-" प्रभु ! स्वर्ण सिंहासन पर मैं आपको बैठा सकूं इतना मुझमें सार्मथ्य नहीं और भूमि पर आपको बैठने के लिए कह नहीं सकता यदि कोई ऐसा आसन है जो आपके योग्य है तो वो है मेरे ह्रदय का आसन आप वहीं बैठा किजिये प्रभु "।



प्रभु ने हंसते हुए कहा-" वाह ! मान गया तेरी बुद्धिमत्ता को मैं तुझे ये वचन देता हूं जो भी प्रेम भाव  से मेरा भजन-कीर्तन करेगा मैं उसके ह्रदय में विराजित हो जाऊंगा " ।
ये सत्य भी है और प्रभु का कथन भी वह ना बैकुंठ में रहते है ना योगियों के योग में और ना ध्यानियों के ध्यान में वह तो प्रेम भाव से भजन-कीर्तन करने वाले के ह्रदय में रहते है ।।


Comments

Popular posts from this blog

Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 | Babaji Nikamon Ke Doctor। बाबाजी निकम्मों के डॉक्टर हैं।

Burai Ki Adat | बुराई की आदत | Radha soami dera beas sakhi in hindi

Radha Soami Babaji ki Sakhi। गरीबी का कारण