Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 | Gyan Anubhav Ka Mol। ज्ञान अनुभव का मोल
Radha Soami Babaji Ki Sakhi 2019 |
📘ज्ञान-अनुभव का मोल📘
एक बार एक कारखाने के मालिक की मशीन ने काम करना बंद कर दिया।
कई दिनो के महेनत के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो पायी, मालिक को रोज लाखों का नुकसान हो रहा था।
तभी वहाँ एक कारीगर पहुँचा और उसने दावा किया की वो मशीन को ठीक कर सकता है।
मालिक फौरन ही उसे कार्यशाला में ले गया मशीन ठीक करने से पहले कारीगर ने मालिक से कहा कि वो मशीन तो ठीक कर देगा लेकिन मेहनताना अपनी मर्जी से तय करेगा।
मालिक का तो रोज लाखों का नुकसान रोज हो रहा था इसलिये वो मान गया। कारीगर ने पूरी मशीनका मुआयाना किया और एक पेच को कस दिया मशीन को चालू किया गया मशीन ने कार्य करना शुरू कर दिया था मालिक बहुत खुश हु़आ कारीगर ने दस हजार रूपया मेहनताना मांगा मालिक को बहुत आश्चर्य हुआ केवल एक पेच कसने के दस हजार रूपय लेकिन उसने अपना वादा निभाया और दस हजार रूपय कारीगर को देते हुये पूछा , कि एक पेच कसने के दस हजार रूपय कुछ ज्यादा नहीं हैं।
कारीगर ने तुरंत जवाब दिया साहब पेच कसने का तो केवल मैंने एक रूपया लिया है बाकि 9999 रूपय तो कौन सा पेच कसना है यह पता करने के लिये हैं।
मालिक उसका जवाब सुनकर बहुत खुश हुआ और उसे अपने कारखाने में एक उच्चपद पर नौकरी पर रख लिया…।
शिक्षा - आपके ज्ञान और आपके अनुभव का ही मोल है। आपके पास कितनी दौलत है वो बिना ज्ञान के किसी काम की नहीं।
सब साखियाँ पढ़ें - Radha Soami Sakhi
Radha soami sakhi Gyan Anubhav Ka Mol
Aur babaji ki sakhiyan padhne ke liye uoar diye link par click kren
Radha soami g
Satsang Schedule 2019
Comments
Post a Comment